Delhi Police GK Questions with Answers - General Awareness

 






Q.1 :  छाता : धुप :: ओजोन : ?
 (a) अवरक्त किरने
 (b) प्रकाश किरने
 (c) पराबैगनी किरने
 (d) एक्स-किरने
Answer : पराबैगनी किरने


Q.2 :  210, 120, 60, 24, 6, ?
 (a) 1
 (b) 0
 (c) 2
 (d) 3
Answer : 0


Q.3 :  37, 31, 26, 22, 19, 17, ?
 (a) 13
 (b) 14
 (c) 15
 (d) 16
Answer : 16
Q.4 :  5, 10, 17, ?, 37
 (a) 28
 (b) 26
 (c) 25
 (d) 27
Answer : 26


Q.5 :  3, 5, 8, 13, 21, 34, ?
 (a) 45
 (b) 48
 (c) 54
 (d) 55
Answer : 55


Q.6 :  3, 4, 10, 33, ?
 (a) 130
 (b) 332
 (c) 136
 (d) 138
Answer : 136


Q.7 :  यदि किसी संख्या में 18 जोड़ देने से इसके अंक पलट जाते है तो वह संख्या कोनसी
 है?
 (a) 27
 (b) 34
 (c) 45
 (d) 57
Answer : 57


Q.8 :  यदि किसी कूट में THREAD शब्द को SIQFZE की तरह से लिखते है तो उसी कूट
में NUMBER को किस प्रकार से लिखेंगे?
 (a) MVLCDS
 (b) OTNAFQ
 (c) MTLAFQ
 (d) OVNCDS
Answer : MVLCDS


Q.9 :  निम्नलिखित में से किससे न्यूनतम मान प्राप्त होगा?
 (a) आधे का आधा
 (b) एक-तिहाई का एक - तिहाई
 (c) एक - तिहाई का दो तिहाई
 (d) आधे का चोथाई
Answer : एक-तिहाई का एक - तिहाई


Q.10 :  यदि FOREST = 134867, NEAR = 9824, और TIE = 758 तो ORATION = ?
 (a) 4327549
 (b) 3425793
 (c) 4372359
 (d) 3427539
Answer : 3427539
Q.11 :  किसी निश्चित कूट में COTTON को TOCNOT की तरह से लिखते है तो उसी
कूट में THOUGHTS को कैसे लिखा जाएगा?
 (a) OHTTHGUS
 (b) UOJTTHGS
 (c) UOTHTSGH
 (d) UOHTSTHG
Answer : UOHTSTHG


Q.12 :  निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह
बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
 (a) RPQT
 (b) GEFH
 (c) YWXA
 (d) TRSV
Answer : GEFH


Q.13 :  निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह
बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
 (a) CGNX
 (b) IMTD
 (c) JNUE
 (d) ORYJ
Answer : ORYJ


Q.14 :  निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता
 है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
 (a) XUCF
 (b) QNJM
 (c) DAWZ
 (d) GDTV
Answer : GDTV


Q.15 :  संगीत : ताल :: डिजाइन : ?
 (a) सममिति
 (b) तकनिकी
 (c) वस्तुविद
 (d) इमारत
Answer : सममिति


Q.16 :  रतोंधी : विटामिन A :: स्कर्वी : ?
 (a) विटामिन B
 (b) विटामिन C
 (c) लोहा
 (d) आयोडीन
Answer : विटामिन C


Q.17 :  बढ़ई : आरी :: मेसन : ?
 (a) हथोडा
 (b) ईट
 (c) फावड़ा
 (d) करणी
Answer : करणी


Q.18 :  फुल : गुलदस्ता :: अपराधी : ?
 (a) कारागृह
 (b) गिरोह
 (c) अपराध
 (d) वकील
Answer : कारागृह


Q.19 :  निम्नलिखित में से, प्राणियों का कोनसा समूह अनियततापी प्राणियों से सम्बन्धित है?
 (a) कोआ, नाग, मेंढक
 (b) मेंढक, कोआ, व्हेल
 (c) पेंग्विन, सेलामैन्डर, बन्दर
 (d) रोहू, मेंढक , केचुआ
Answer : रोहू, मेंढक , केचुआ


Q.20 :  यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण को क्या कहा जाता है?
 (a) डाईनमो
 (b) इनवर्टर
 (c) यु.पी.एस
 (d) मोटर
Answer : डाईनमो
Q.21 :  4. 9, 20, 43, 90, ?
 (a) 180
 (b) 182
 (c) 179
 (d) 185
Answer : 185


Q.22 :  7, 14, 42, 168, ?
 (a) 672
 (b) 840
 (c) 830
 (d) 900
Answer : 840


Q.23 :  325, 259, 204, 160, 127, 105, ?
 (a) 94
 (b) 96
 (c) 98
 (d) 100
Answer : 94


Q.24 :  17, 21, 23, 27, 29, 33, 35, 39, ?
 (a) 41
 (b) 42
 (c) 43
 (d) 44
Answer : 41


Q.25 :  5, 9, 16, 29, 54, ?
 (a) 300
 (b) 200
 (c) 150
 (d) 330
Answer : 200


Q.26 :  X Z Y U W V R T S .........
 (a) OPQ
 (b) NOP
 (c) OQP
 (d) NPO
Answer : OQP


Q.27 :  B D G K P ........
 (a) VC
 (b) UZ
 (c) VB
 (d) UB
Answer : VC


Q.28 :  A C F H K M ............
 (a) OQ
 (b) PR
 (c) QS
 (d) OR
Answer : PR


Q.29 :  Z A C X W D U F ..............
 (a) TGIR
 (b) VHFS
 (c) TGHS
 (d) VFIR
Answer : TGHS


Q.30 :  C A D G E H K I L
 (a) OMP
 (b) NMP
 (c) ONM
 (d) MNO
Answer : OMP
Q.31 :  B उम्र में A से 2 गुना बड़ा है लेकिन F की अपेक्षा उम्र में आधा है C, A की आयु
का आधा है लेकिन D की अपेक्षा 2 गुना बड़ा है इनमे कोन सबसे बड़े और सबसे छोटे 2
 व्यक्तियों का युग्म है?
 (a) FD
 (b) BD
 (c) CA
 (d) FC
Answer : FD
Q.32 :  पांच लडकियों एक पंक्ति में बैठी है प्रतिमा, मोना के दायें है निधि, मोना के बाएं
लेकिन नताशा के दायें है प्रतिमा अनु के बाएं है तो सबसे बायीं और कोनसी लडकी बैठी है?
 (a) अनु
 (b) नताशा
 (c) प्रतिमा
 (d) निधि
Answer : नताशा


Q.33 :  2 व्यक्ति एक ही स्थान से विपरीत दिशा में चलना आरम्भ करते है और दोनों
व्यक्ति 15 किलोमीटर तक चलती है उनमे से एक अपनी बायीं और मुड़ता है और
15 किलोमीटर तक चलता है जबकि दूसरा अपनी दायीं और मुड़ता है और 15 किलोमीटर
 तक चलता है तो अब वे एक दुसरे से कितनी दूर है?
 (a) 15 किमी
 (b) 30 किमी
 (c) 45 किमी
 (d) 60 किमी
Answer : 30 किमी


Q.34 :  रिचा दक्षिण की और 8 किमी तक गाडी से जाती है बायीं और मुडती है और 4 किमी
तक गाडी चलाती है फिर वह बायीं और मुडती है और 11 किमी तक गाडी चलाती है वह
प्रस्थान स्थल से कितनी दुरी पर है यदि दोनों स्थलों के बीच सीधा रास्ता हो?
 (a) 3 किमी
 (b) 5 किमी
 (c) 7 किमी
 (d) 8 किमी
Answer : 5 किमी


Q.35 :  एक निश्चित कोड में LONDON को MPOEPO की तरह कोड किया गया है
उसी कोड में IVOHSZ का क्या मतलब होगा?
 (a) HUNGRY
 (b) HUNDRY
 (c) GRUNUY
 (d) HONDUS
Answer : HONDUS


Q.36 :  एक निश्चित कोड में PUNCTUAL को 16598623 की तरह लिखा गया है
 उसी कोड में ACTUPULN किस तरह लिखा जाएगा?
 (a) 29861653
 (b) 2986135
 (c) 28916135
 (d) 29851531
Answer : 2986135


Q.37 :  राज पश्चिम की और चल रहा है वह चलते समय हर मोड पर 45 डिग्री के
कोण पद दायें, दायें और बाए तीन बार मुड़ता है अब वह किस दिशा की और देख रहा है?
 (a) उतर-पश्चिम
 (b) दक्षिण-पश्चिमी
 (c) दक्षिण-पूर्व
 (d) पश्चिम


Q.38 :  एक निश्चित कोड में PROFESSION को EFORPNOISS की तरह लिखा
गया है उसी कोड में DICTIONARY किस तरह लिखी जायेगी?
 (a) YRANOITCID
 (b) ITCIDYRANO
 (c) LTEIDYRNAD
 (d) ITCDIYARNO
Answer : ITCIDYRANO


Q.39 :  यदि आप 5 अंको की सबसे बड़ी संख्या में से 4 अंको की सबसे छोटी संख्या
 को घटाते है तो परिणामी संख्या क्या होगी?
 (a) 9000
 (b) 98,999
 (c) 89,999
 (d) 99,899
Answer : 98,999


Q.40 :  राम के तीन साझेदार है जो लाभ के बराबर के हिस्सेदार है राम का लाभ
में हिस्सा किसी भी एक सांझेदार से दुगुना होता है राम को सम्पूर्ण लाभ का कितना
प्रतिशत हिस्सा मिलता है?
 (a) 25
 (b) 40
 (c) 50
 (d) 65
Answer : 40
Q.41 :  यदि + का अर्थ -, x का अर्थ + और - का अर्थ x है तो 16 + 8 x 6 - 2 + 12
 (a) 50
 (b) 8
 (c) 24
 (d) 0
Answer : 8


Q.42 :  यदि CHAIR को FKDLU की तरह कोड किया गया है तब RAID को किस
 प्रकार कोड किया जाएगा?
 (a) ULGD
 (b) ULKG
 (c) ULDG
 (d) UDLG
Answer : UDLG


Q.43 :  यदि उतर को उतर-पश्चिम कहा जाए, उतर-पश्चिम को पश्चिम कहा जाए, पश्चिम
 को दक्षिण-पश्चिम और इसी प्रकार से आगे क्रम जारी रहे तो दक्षिण-पूर्व को क्या कहा जाएगा?
 (a) पूर्व
 (b) पश्चिम
 (c) उतर-पूर्व
 (d) दक्षिण-पूर्व
Answer : पूर्व


Q.44 :  यदि CORRESPONDENCE को किसी विशेष कोड में NUTTRAXUPQRPNR
की तरह कोड किया जाता है तो SCOPE को किस प्रकार कोड किया जायेगा?
 (a) AUXNR
 (b) ANUXR
 (c) RNUXA
 (d) XUPAR
Answer : ANUXR


Q.45 :  एक 180 मीटर लम्बी मेट्रो ट्रेन एक सिग्नल को 6 सेकेण्ड में पार करती है तो ट्रेन
की गति क्या है?
 (a) 100 किमी/घंटा
 (b) 108 किमी/घंटा
 (c) 120 किमी/घंटा
 (d) 140 किमी/घंटा
Answer : 108 किमी/घंटा


Q.46 :  यदि OUT को 152120 की तरह कोड किया गया है तो IN को किस तरह कोड किया जाएगा?
 (a) 1015
 (b) 819
 (c) 1813
 (d) 914
Answer : 914


Q.47 :  एक व्यक्ति उसके साथ आ रहे लडके का परिचय इस प्रकार कराता है यह लड़का
मेरी पत्नी की बेटी के पिता का पुत्र है तो लडके का उस व्यक्ति से क्या संबंध बनाता है?
 (a) दामाद
 (b) पुत्र
 (c) भाई
 (d) पिता
Answer : पुत्र


Q.48 :  MCE, PDF, SEG, ?
 (a) VFG
 (b) UFH
 (c) WGI
 (d) VFH
Answer : VFH


Q.49 :  DNP, GPR, JRT, ?
 (a) LSU
 (b) NUW
 (c) MTV
 (d) MTU
Answer : MTV


Q.50 :  BFH, EJL, HNP, ?
 (a) JQS
 (b) LSU
 (c) KRT
 (d) KRS
Answer : KRT


Post a Comment

0 Comments